विजयदशमी पर बोले योगी- ‘रामायण-महाभारत के खल पात्र आज भी मौजूद, बस रूप और नाम बदल गए हैं’

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 01:37 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने विजयदशमी के अवसर पर आर्यनगर स्थित मानसरोवर रामलीला मैदान में आयोजित प्रभु श्रीराम के राजतिलक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण और महाभारत के खल पात्र आज भी समाज में मौजूद हैं, भले ही उन्होंने अपना नाम और रूप बदल लिया हो।

“समाज को बांटने वाली शक्तियां हर युग में रही हैं”
मुख्यमंत्री ने कहा, “हर युग में ऐसी ताकतें रही हैं जो समाज को तोड़ने, जाति और छुआछूत के नाम पर बांटने का काम करती हैं। आज जो लोग जातीय विद्वेष फैलाते हैं, वे कभी ताड़का, मारीच या शूर्पणखा के रूप में रहे होंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा में बाधा बनने वाले आज के लोग, महाभारत काल के दुर्योधन और दुशासन जैसे खल पात्रों की प्रवृत्ति के प्रतीक हैं। ऐसे लोगों से समाज को सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है।

सनातन धर्म की एकता ही सबसे बड़ा उत्तर
योगी आदित्यनाथ ने ज़ोर देकर कहा कि सनातन धर्म की एकता और संगठन की शक्ति के सामने इन विघटनकारी ताकतों का अंत निश्चित है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए श्रीराम के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News