डॉलर की राह पर नोट !

Thursday, Nov 17, 2016 - 08:32 PM (IST)

नई दिल्ली: भले ही भारतीय करंसी का मूल्य अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बहुत पीछे है लेकिन आकार तो लगभग बराबर हो ही गया। अब इसे संयोग कहें या नकल,आकार तो लगभग बराबर हो ही चुका है लेकिन ज्यादा खुशी तब होगी जब हमारे रुपए की कीमत भी डॉलर के बराबर होगी। 

अमेरिका के एक डॉलर के नोट की लंबाई 66.3 मिमी तथा चौडाई 156.6 मिमी है,भारत सरकार द्वारा जारी नए दो हजार रुपए के नोट की लंबाई 160 मिमी तथा चौडाई 60 मिमी है। इसी प्रकार नए पांच सौ रुपए के नोट की लंबाई 66 मिमी तथा चौडाई 150 है। बता दें कि मोदी सरकार ने 8 नवंबर की शाम को अचानक 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने का फैसला किया था।

Advertising