क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कोविंद ने दी देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Thursday, Dec 24, 2020 - 11:22 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने क्रिसमस के अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कोविंद ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘क्रिसमस के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर ईसाई भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।'' 

कोविंद ने कहा,‘‘क्रिसमस, प्रभु ईसा मसीह के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने का अवसर है। यह उत्सव लोगों के जीवन में शांति, सछ्वावना और करुणा का संचार करता है। इस उत्सव पर हम अपने हृदय को दूसरों के प्रति प्रेम और दया के प्रकाश से आलोकित करते हैं।'' 

उन्होंने कहा,‘‘मेरी प्रार्थना है कि यह उत्सव पूरी दुनिया में शांति का वातावरण और समस्त मानवजाति में सछ्वाव बनाए रखने का माध्यम बने। आइए, इस उत्सव पर हम ईसा मसीह की प्रेम, करुणा और मानवता की शिक्षाओं को पुन: आत्मसात करें और देश एवं समाज के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध हों।'' 

Pardeep

Advertising