महाकुंभ की शुरुआत पर पीएम बोले- प्रयागराज में आए श्रद्धालुओं को देखकर खुशी हो रही है
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 12:44 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरु हो गया है। सुबह से लाखों की संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ की शुरुआत पर पीएम मोदी ने एक खास संदेश दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि -"पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।"
<
पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2025
>
पीएम ने कहा कि प्रयागराज में आए श्रद्धालुओं को देखकर खुशी हो रही है। यहां पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलेगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यहां पर लगभग 40 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे।