15 अगस्त को मिठाई न मिलने पर छात्र ने टीचरों की पिटाई की, कहा- हमको मिठाई क्यों नहीं दिए?
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 03:58 PM (IST)
नेशनल डेस्क: 15 अगस्त को जब पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया जा रहा था, तब बिहार के बक्सर जिले के चौगाई के मुरार थाना क्षेत्र में एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। इस दिन स्कूल में झंडारोहण के बाद बच्चों को मिठाई बांटी जाती है, लेकिन इस बार मिठाई न मिलने पर एक छात्र ने हंगामा कर दिया।
मिठाई न मिलने पर बवाल
घटना चौगाई के मुरार थाना क्षेत्र के एक हाईस्कूल की है। झंडारोहण के बाद स्कूल में लड्डू बांटे जा रहे थे। इसी बीच, बंजरिया गांव का एक छात्र जो कि स्कूल का नियमित छात्र नहीं था, लड्डू न मिलने से नाराज हो गया। उसने स्कूल में मौजूद शिक्षकों के साथ बदतमीजी की और फिर स्कूल के बाहर जाकर उनकी पिटाई कर दी।
टीचरों की पिटाई की घटना
स्कूल के टीचरों पंकज कुमार और हनन कुमार ने बताया कि आरोपी लड़का स्कूल का नियमित छात्र नहीं था, बल्कि बाहरी था। वह स्कूल में उत्पात मचाने के इरादे से आया था। घटना के दौरान, जब शिक्षकों ने उसकी हरकतों को रोकने की कोशिश की, तो उसने उग्र होकर उनकी पिटाई की।
पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया
मुरार थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने इस घटना की जानकारी दी और बताया कि पुलिस को इस घटना की सूचना मिली है। हालांकि, अभी तक स्कूल प्रशासन या शिक्षकों की तरफ से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। पांडेय ने कहा कि यदि शिकायत मिलती है तो पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।
गांव में चर्चा का विषय
इस घटना के बाद पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि एक छात्र ने इतनी गंभीर हरकत की, और मिठाई न मिलने पर हिंसा का रास्ता अपनाया। इस तरह की घटना स्वतंत्रता दिवस के जैसे उत्सव के दिन स्कूल में होने वाली है, इससे सभी चिंतित हैं। 15 अगस्त के दिन मिठाई न मिलने पर एक छात्र द्वारा की गई हिंसा ने यह दिखाया है कि कभी-कभी छोटी-छोटी चीजें भी बड़ी समस्याओं का रूप ले सकती हैं। इस घटना ने सबको यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि स्कूलों में कैसे छात्रों के बीच शांति और व्यवस्था बनाई जा सकती है।