AN-32 विमान के लापता होने से फिर ताजा हो गईं 2016 के विमान हादसे की यादें

Tuesday, Jun 04, 2019 - 03:07 PM (IST)

नई दिल्ली: वायुसेना का एक एएन-32 विमान सोमवार को लापता हो गया और इसके साथ ही 2016 में एक अन्य मालवाहक विमान के बंगाल की खाड़ी के ऊपर से लापता होने की दुखद यादें ताजा हो गईं। रूस में बना विमान करीब तीन साल पहले चेन्नई से पोर्ट-ब्लेयर जा रहा था और उसमें चालक दल के छह सदस्यों सहित कुल 29 लोग सवार थे। उससे पहले 2009 में वायुसेना का एक और एएन-32 विमान अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के एक गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उस हादसे में 13 रक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी।

एंतोनोव एएन-32 एक दो इंजन वाला सैन्य परिवहन विमान है जो बिना पुन: ईंधन भरे चार घंटे तक उड़ान भर सकता है। जून 2016 में लापता एएन-32 विमान ने चेन्नई के तांबरम से सुबह साढ़े आठ बजे उड़ान भरी थी और उस समय रक्षा सूत्रों ने बताया था कि उड़ान भरने के 16 मिनट बाद तक विमान से संपर्क बना हुआ था। इस घटना के कुछ महीने बाद, कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी ने निष्कर्ष दिया था कि वायुसेना के लापता विमान में सवार सभी लोगों को मृत मान लिया जाए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद से सोमवार को जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि 2016 में लापता हुए विमान के मामले में कोई नई जानकारी नहीं है।

Seema Sharma

Advertising