नवरात्र की महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की आराधना कर कन्या पूजन करेंगे CM योगी, गोरखनाथ मंदिर में विशेष अनुष्ठान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 01:10 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ 1 अक्टूबर, बुधवार को शारदीय नवरात्र की महानवमी पर पारंपरिक कन्या पूजन करेंगे। यह धार्मिक अनुष्ठान गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित मुख्यमंत्री के आवास के शक्तिपीठ में संपन्न होगा।

बालिकाओं को देंगे उपहार व दक्षिणा
मुख्यमंत्री मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा अर्चना करेंगे। इसके पश्चात कन्या पूजन की परंपरा के तहत कुंवारी बालिकाओं के चरण पखारकर, उन्हें भोजन कराया जाएगा और दक्षिणा व उपहार भेंट किए जाएंगे।

नवरात्र की विशेष परंपरा
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ की परंपराओं का पालन करते हुए धार्मिक विधियों के अनुसार महानवमी पूजन करेंगे। इस अवसर पर मंदिर में भक्ति और आस्था का माहौल रहेगा। कन्या पूजन को शक्ति की आराधना के प्रतीक रूप में देखा जाता है, और यह आयोजन नारी शक्ति के सम्मान का संदेश भी देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News