पहले नवरात्रे पर 20,000 श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी दरबार में टेका माथा

Friday, Oct 08, 2021 - 09:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क (अमित): शारदीय नवरात्रों के पहले दिन मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में उछाल देखने को मिला। वहीं श्रद्धालु अपने परिवार सहित माता रानी के दर्शनों के लिए पहुंचे। भवन पर श्रद्धालुओं के आगमन पर श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा की गई सजावट भी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

इस सजावट में कनाडा व ऑस्ट्रेलिया के फूलों की भूमिका भी काफी अहम है। इन फूलों की मंद-मंद खुशबू समूचे भवन क्षेत्र के वातावरण को भक्तिमय कर रही है।

पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार पहले नवरात्रे को देर शाम तक 20 हजार श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा पर्ची लेकर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर लिया गया था। हालांकि पिछले कुछ दिनों से यात्रा में गिरावट दर्ज की जा रही थी, पर शारदीय नवरात्रों में माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं।

Seema Sharma

Advertising