Omicron के सब-वेरिएंट बना रहे इसे और भी खतरनाक, INSACOG की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Monday, Jan 24, 2022 - 01:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट अब कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज पर पहुंच गया है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े INSACOG के बुलेटिन में दी गई है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय का INSACOG भाग कोरोना की जीनोम सिक्वेंसिंग का विश्लेषण करने का काम करता है। INSACOG की नई रिपोर्ट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। यह अब महानगरों में बेहद प्रभावी हो गया है इसी लिए इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब ओमिक्रॉन के ज्यादातर मामलों में हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं। स्थिती यह हो गई है कि अस्पताल और आईसीयू में भर्ती होने के मामले तेजी से बढ़े हैं। कई जगहों पर ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA.2 की मौजूदगी भी मिली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, ओमिक्रॉन के तीन सब-वैरिएंट हैं- BA.1, BA.2 और BA.3। दुनियाभर में सामने आए ओमिक्रॉन के मामलों में BA.1 सबसे खास है, लेकिन BA.2 भी तेजी से फैल रहा है।

 

Hitesh

Advertising