देश में ओमिक्रॉन के कुल 1700 मामले, 639 मरीज हुए ठीक...कर्नाटक में 10 और नए केस मिले

Monday, Jan 03, 2022 - 11:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन' से जुड़े अब तक 1700 केस सामने आए हैं। वहीं कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 10 नए केस मिले हैं जिससे राज्य में अब कोरोना के नए वैरिएंट के 76 मामले हो गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में ‘ओमिक्रॉन' के 1,700 मामले सामने आए हैं। ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 510 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 351, केरल में 156, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121 और राजस्थान में 120 मामले सामने आए। मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि ओमिक्रॉन संक्रमित 639 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

वहीं भारत में एक दिन में कोरोना के 33,750 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,22,882 हो गई। वहीं 123 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,893 हो गई।

Seema Sharma

Advertising