ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई केंद्र सरकार की टेंशन, PM मोदी आज अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

Thursday, Dec 23, 2021 - 07:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में बढ़ती ओमिक्रॉन की रफ्तार ने केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। सूत्रों के मुताबिक देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

बता दें कि देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैलना शुरू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 65 मरीज महाराष्ट्र में हैं व 54 मरीज दिल्ली में मिले हैं। ओडिशा के दो व जम्मू-कश्मीर में मिले तीन संक्रमितों के साथ 14 राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमण फैल चुका है।

तेलंगाना (20), कर्नाटक (19), राजस्थान (18), केरल (15), गुजरात (14) और उत्तर प्रदेश में (2) मामले हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में दो मामले, जबकि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है। वहीं इससे पहले मंगलवार को केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर ओमिक्रॉन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। केंद्र ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है।

Seema Sharma

Advertising