Omicron को लेकर देश में दहशत, तमिलनाडु में मिले नए वेरिएंट के 34 नए मामले

Thursday, Dec 23, 2021 - 10:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: साउथ अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के केस भारत में भी तेजी से बढ़ते नज़र आ रहे हैं। बता दें कि तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 34 नए मामले सामने आए हैं वहीं 23 संदिग्धों की जीनोम टेस्टिंग की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिससे अब देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 270 हो गए है। 
 

बता दें कि दिल्ली में ओमिक्रोन को देखते हुए क्रिमसस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, वहीं, मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू है।
 

वहीं दूसरी तरफ,  कुछ राज्यों में 18 साल से ऊपर के सभी छात्रों के लिए कोरोना टीकाकरण अनिवार्य किया गया है तो कहीं विदेश से आने वाले कोरोना पॉजिटिव यात्री के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन को अनिवार्य किया गया है।  

Anu Malhotra

Advertising