IIT जम्मू में फैकल्टी के कुल 18 सदस्य, कर्मचारी और छात्र कोरोना संक्रमित, ऑनलाइन मोड पर शिफ्ट हुईं क्‍लासेज़

Thursday, Jan 13, 2022 - 04:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना की तीसरी लहर इन दिनों अपने पूरे प्रकोप में है। पिछले 24 घंटे में कोविड के 2.5 लाख से भी ज्यादा के केस सामने आए वहीं,  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जम्मू में फैकल्टी के कुल 18 सदस्य, कर्मचारी और छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इसके बाद से ही कैंपस में सभी कक्षाओ  को ऑनलाइन कर दिया गया है।  IIT जम्मू ने कहा है कि वह संक्रमण में तेजी के बीच समय-समय पर COVID-19 परीक्षण कर रहा है । 
 

पिछले सप्‍ताह कैंपस में 300 लोगों पर किए गए RT-PCR टेस्‍ट में, संकाय के 18 सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों को कोरोना वायरस से सं‍क्रमित पाया गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है और मेडिकल यूनिट द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।  जारी बयान में बताया गया है कि कैंपस में सभी पूरी तरह से वैक्‍सीनेटेड हैं। 
 

 इस बीच, कोविड टास्क फोर्स ने बुधवार को मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में यहां बैठक की और जम्मू-कश्मीर में संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया और विभिन्न उपायों की समीक्षा की। 

Anu Malhotra

Advertising