UNICEF ने बताए ओमीक्रोन के लक्षण और बचने के उपाय

Monday, Dec 06, 2021 - 01:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर कई देशों की चिंता बढ़ गई है। 30 से अधिक देशों में फैल चुके ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले अब भारत में भी देखने को मिले है। वहीं इस नए वेरिएंट कोलेकर जहां एक्सपर्ट इसे डेल्टा और बीटा वेरिएंट से भी खतरनाक बता रहे हैं वहीं आम जनता भी इसे लेकर काफी चिंतित है।  

इस बीच यूनिसेफ ने एक अहम जानकारी सांझा की है जिसमें बताय़ा गया है कि ओमीक्रोन से कैसे बचा जा सकता है, ओमीक्रोन के लक्षण क्या हैं, ओमीक्रोन का पता लगाने के लिए कौन सा टेस्ट कराना चाहिए आदि। आईए जानते हैं इसके बारे में-

ओमीक्रोन से कैसे बचाव करें
-ऐसा मास्क पहनें जो आपकी नाक और मुंह को ढके।
-मास्क लगाते समय आपके हाथ साफ हों।
-दूसरों से कम से कम 1 मीटर की शारीरिक दूरी बनाकर रखें।
-खराब हवादार या भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें।
-घर के अंदर वेंटिलेशन रखें।
-अपने हाथ नियमित रूप से धोएं।
-टीके की दोनों डोज़ लगवाएं।

ओमीक्रोन का कैसे पता लगाएं?
 पीसीआर परीक्षण से ओमीक्रोन सहित कोरोना के अन्य वैरिएंट का पता लगाया जा सकता है। वैज्ञानिक अभी भी यह शोध कर रहे हैं कि क्या रैपिड एंटीजन सहित अन्य प्रकार के परीक्षणों पर कोई प्रभाव पड़ता है।

ओमीक्रोन के लक्षण
-थकान
-गले में खरास
-सिरदर्द
-दर्द एवं पीड़ा
-दस्त
-त्वचा पर दाने
-लाल आंखें और जलन 

गंभीर लक्षण
-सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ
-बोलने में परेशानी
-छाती में दर्द

Anu Malhotra

Advertising