जम्मू-कश्मीर का राज्य दर्जा बहाल नहीं किया गया तो उमर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे : फारूक

Thursday, Nov 03, 2022 - 09:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया तो उमर अब्दुल्ला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बडगाम जिले में संवाददाताओं से बातचीत में फारूक ने कहा, ‘‘उमर अब्दुल्ला पहले ही कह चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल होने तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।''

वह विधानसभा चुनाव में उमर के नहीं लड़ने की अटकलों को लेकर पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे। पार्टी की ओर से बुधवार को विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किये जाने के सवाल पर लोकसभा सांसद फारूक ने कहा कि यह जरूरी है कि पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय रहें। फारूक ने उन अटकलों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि नेकां की ओर से नामित विधानसभा क्षेत्र प्रभारी को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रजामंदी मिलेगी।

उन्होंने साफ कर दिया कि अभी किसी को विधायक उम्मीदवार नहीं घोषित किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव अब भी थोड़ी दूर है। फारूक ने कहा, ‘‘चुनाव कराये जाने में अभी समय है। यह तो समय आने पर ही पता चलेगा कि किसी तरह के समीकरण बन रहे हैं।''

Parveen Kumar

Advertising