डेरा विवाद: उमर बोले, जेल जाने के लिए तीस मौतें और एक चॉपर

Saturday, Aug 26, 2017 - 02:43 PM (IST)

 श्रीनगर: बाबा राम रहीम मामले के बाद भडक़ी हिंसा को लेकर उमर अब्दुल्ला ने फिर से टवीट् किया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने लिखा है कि जेल जाने का यह रास्ता कि तीस लोग मारे गए और जेल के लिए आपको एक एग्जिक्यूटिव चॉपर मिलता है। इससे आप क्या साबित करते हैं।


इससे पहले शुक्रवार को उमर ने टवीट् किया था कि चिली बम्ब और पैलेट गन क्या सिर्फ कश्मीरी प्रदर्शनकारियों के लिए हैं। बाद में जब मौतें हुई तो उन्होंने अपना टवीट् हटा दिया और मृतकों के प्रति दुख प्रकट कर दिया। उमर ने लिखा कि उन्होंने टवीट् बिना किसी शर्त के हटाया है। उनके कहने का तात्पर्य कुछ और था।

 

Advertising