मोदी-मुफ्ती पर बरसे उमर, परमाणू हमला कोई पबजी गेम नहीं है

Tuesday, Apr 23, 2019 - 02:05 PM (IST)


श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महबूबा मुफ्ती द्वारा परमाणू हमले की धमकी को लेकर उमर अब्दुल्ला ने दोनों पर कटाक्ष किया है। उमर ने कहा कि दोनों को यह बात समझ लेनी चाहिये कि यह कोई पबजी गेम नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों ही परमाणू हमले के शब्द को ऐसे इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे कि यह कोई पबजी खेल हो और एक रिसेट बटन से सब सामान्य हो जाएगा।

उमर ने इस संदर्भ में टवीट् किया है। उमर ने लिखा है, ऐसी धमकी के समय दोनों को (मुफ्ती और मोदी) यह याद रखना चाहिये कि हिरोशिमा और नागासाकी में क्या हुआ था। गौरतलब है कि मोदी ने कहा था, पाकिस्तान बार-बार कहता है कि उसके पास परमाणू बम है तो हमारे पास क्या है। क्या हमने इसे दीवाली के लिये रखा है। वहीं इस पर महबूबा ने कहा था, अगर भारत ने परमाणू बम दीवाली के लिए नहीं रखा है तो पाकिस्तान ने भी इसे ईद के लिए नहीं रखा है। 
 

 

Monika Jamwal

Advertising