हाईवे बैन के विरोध में उमर , सुरक्षाबलों की कान्वॉय को रेक पर सडक़ पर बैठे

Wednesday, Apr 10, 2019 - 01:01 PM (IST)

श्रीनगर : नैशनल कान्फ्रेंस के उप-प्रधान उमर अब्दुल्ला खुलेआम हाईवे बैन के विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने अपने समर्थकों सहित नौगाम में सडक़ जाम कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने सुरक्षाबलों की कान्वॉय को भी रोका और सडक़ पर बैठे रहे। उमर का कहना है कि हाईवे बैन किये जाने से आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सरकार इस तरफ अनजान बनी हुई है।


गौरतलब है कि सरकार ने सुरक्षाबलों की कान्वॉय को सुरक्षित बनाने के लिए रविवार और बुधवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद रखा है। यह फैसला पगलवामा हमले के बाद लिया गया। पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गये थे। जब सुरक्षाबलों की मूवमेंट होगी तो कोई सिविल गाड़ी हाईवे पर नहीं वलेगी। यह बैन सुबह चार बजे से शाम को पांच बजे तक रहेगा। कश्मीर केन्द्रित राजनीतिक पार्टियां इसका विरोध कर रह हैं।  
 

Monika Jamwal

Advertising