सीबीआई मामले पर उमर, महबूबा ने ममता का समर्थन किया

Tuesday, Feb 05, 2019 - 11:56 AM (IST)

श्रीनगर : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और अन्य संस्थानों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने धरने पर बैठी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन किया। अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सभी सीमाओं का लांघ कर सीबीआई का राजनीतिक हथियार के रूप में उपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी एक मुख्यमंत्री भी रहे हैं और अब संघीय ढांचे के प्रति उनकी इस तरह की सोच काफी आहत करने वाली है। अब्दुल्ला ने ट्विटर किया कि जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेस धरने पर बैठक ममता दीदी का समर्थन करती है। सीबीआई का राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर कर मोदी सरकार ने संस्थानों के दुरुपयोग की सभी सीमाओं को लांघ दिया है।


महबूबा ने बनर्जी का समर्थन व्यक्त करते हुए मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जम्मू कश्मीर ने केन्द्रीय एजेंसियों का सामना किस तरह किया है। उन्होंने कहा यह बहुत ही निराशाजनक बात है कि केवल राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने के लिए संस्थानों का कैसे दुरुपयोग किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह केन्द्र और राज्यों के बीच अच्छे संबंध नहीं बन सकते हैं। 

Monika Jamwal

Advertising