जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पत्रकारों के फोन पर लगा बैन, विरोध में उतरे उमर अब्दुल्ला

Friday, Jan 12, 2018 - 03:26 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पत्रकारों द्वारा फोन का प्रयोग किए जाने पर डिप्टी स्पीकर द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का उमर अब्दुल्ला ने कड़ा विरोध किया। डिप्टी स्पीकर ने सदन की कार्यवाही के दौरान पत्रकारों से मोबाइल ले लेने का निर्देश जारी किया तो मीडिया गैलरी में शोरगुल मच गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने डिप्टी स्पीकर नजीर गुरेजी के आदेश का विरोध करते हुए कहा कि मोबाइल इंटरनेट का प्रयोग करना पत्रकारों के प्रोफेशन का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अब वो समय नहीं है कि समाचारपत्र न्यूज की प्रतीक्षा में बैठे रहते थे बल्कि अब आधुनिक और डिजीटल युग है और पत्रकारों को फोन से वंचित रखना उनके अधिकारों का हनन है।


उमर अब्दुल्ला के विरोध के बाद डिप्टी स्पीकर गुरेजी ने अपना आदेश यह कहते हुए वापिस लिया कि पत्रकारों द्वारा फोन पर बात किए जाने से सदन में बैठे कुछ विधायकों को परेशानी हो रही है। वहीं उमर के विरोध का मीडिया गैलरी में पूरा समर्थन किया गया और करीब एक मिन्ट तक उमर के पक्ष मे तालियां बजती रहीं।

Advertising