अमेरिका में उमर के खिलाफ कश्मीरी प्रदर्शनकारियों का विरोध

Friday, Apr 20, 2018 - 07:35 PM (IST)

श्रीनगर : पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गुरुवार को अमेरिका के बर्कले शहर में थे। वह यहां बर्कले शहर के कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय में भाषण देने के लिए आए हुए थे। लेकिन अमेरिका में रहने वाले कश्मीरी मूल के कुछ प्रदर्शनकारियों ने उन्हें भाषण देने से रोक दिया। उन्होंने उमर अब्दुल्ला के भाषण के दौरान नारेबाजी की। विरोध जताने वालों ने उमर और पिता पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को ‘वॉर क्रिमिनल’ तक करार दे दिया। उमर अब्दुल्ला का विरोधी करने आई एक महिला प्रदर्शनकारी ने उनसे कहा कि मैं तुमसे अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में बात करूंगी। तुम, तुम्हारे पिता, तुम्हारे दादा। तुम सभी युद्ध अपराधी हो। तुम मुझे वहां देखोगे।


उमर अब्दुल्ला का विरोध करने वालों में कश्मीरी पंडित भी शामिल थे। उन्होंने भी उमर अब्दुल्ला के भाषण का विरोध किया और खूब नारेबाजी की। कश्मीरी पंडित उमर अब्दुल्ला की पाक प्रायोजित आतंकवाद के मामले में चुप्पी से नाराज थे। उनमें से एक कश्मीरी पंडित ने कहा कि, तुम अगर चाहो तो मुझसे कश्मीरी में भी बात कर सकते हो। मैं तुमसे बेहतर कश्मीरी बोलता हूं। इस पर उमर अब्दुल्ला ने जवाब दिया कि तुम सभी यहां से चले जाओ। इस पर एक नौजवान ने चुभने वाला जवाब दिया और कहा कि आप हमें जबरदस्ती बाहर निकाल रहे हैं।
 

Monika Jamwal

Advertising