1975 की स्थिति को लेकर भाजपा के बयान पर उमर ने कसा तंज, कहा-जम्मू कश्मीर में भी यह हो रहा

Thursday, Jul 02, 2020 - 02:52 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 1975 की आपातकालीन स्थिति को लेकर एक बार फिर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जो लोग 1975 को लेकर बातें कर रहे हैं वो यह कैसे भूल रहे हैं कि जम्मू कश्मीर में भी वहीं हो रहा है। उमर इस संदर्भ में सोशल माइक्रो ब्लाग साइट टवीट्र पर टवीट् किया है। उमर ने अपने टवीट् में लिखा है, मेरे साथियों को अगस्त 2019 से गैरकानूनी तरीके से घरों में नजरबंद रखा है। उनकी आजादी को बिना समय गंवाए बहाल किया जाना चाहिये। जो 1975 की इमरजेंसी की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें जम्मू कश्मीर में उस स्थिति को नहीं दोहराना चाहिये।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 जून को मुम्बई में भाजपा वर्करों को संबांेधित करते हुये 1975 की आपातकालीन स्थिति को काला पन्ना करार दिया था। उन्होंने कहा था कि सत्ता सुख और परिवार मोह में लोकतंत्र को खत्म कर देश को जेलखाना बना दिया था। आपको बता दें कि 26 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगा दी थी।
 

 

Monika Jamwal

Advertising