रूस में तालिबान की मौजूदगी वाली वार्ता में भारत की ‘गैर-आधिकारिक’ भागीदारी पर उमर का सवाल

Friday, Nov 09, 2018 - 05:31 PM (IST)

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तालिबान के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में अफगानिस्तान पर हो रही एक वार्ता में केंद्र सरकार की भागीदारी पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि सरकार जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों से बात क्यों नहीं कर रही। उमर ने एक ट्वीट में कहा कि मोदी सरकार को यदि तालिबान की मौजूदगी में होने वाली वार्ता में ‘गैर-आधिकारिक’ भागीदारी स्वीकार्य है तो जम्मू-कश्मीर में गैर-मुख्यधारा के हितधारकों से ‘गैर-आधिकारिक’ वार्ता क्यों नहीं? जम्मू-कश्मीर की कम हो रही स्वायत्तता और इसकी बहाली के इर्द-गिर्द केंद्रित ‘गैर-आधिकारिक’ वार्ता क्यों नहीं? 

Monika Jamwal

Advertising