उमर अब्दुल्ला ने की खालिद पर हमले की निंदा, बताया ‘निरंतर घृणा’ का नतीजा

Monday, Aug 13, 2018 - 06:44 PM (IST)

श्रीनगरः नेशनल कांफ्रेंस के कार्यवाहक अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद पर हमले की निंदा की और कहा कि यह सोशल और मुख्यधारा मीडिया में उसके खिलाफ ‘‘निरंतर घृणा अभियान’’ का नतीजा है।



अब्दुल्ला ने ट्विटर पर कहा, ‘‘व्यक्तियों के खिलाफ प्रेरित घृणा अभियान चलाइए और कभी न कभी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेने की हिम्मत जुटा लेगा। उमर खालिद पर हमला सोशल और मुख्यधारा मीडिया के जरिये निरंतर घृणा अभियान का सीधा नतीजा है। खुश हूं कि वह ठीक है।’’


दिल्ली में संसद के पास कांस्टीट्यूशनल क्लब में कुछ अज्ञात लोगों ने खालिद को कथित रूप से निशाना बनाया जिसमें वह बाल बाल बच गया। वहां बंदूक चलने की आवाज भी सुनी जाने की खबर है।

Yaspal

Advertising