अब उमर ने राज्यपाल मलिक को दे दिया सुझाव, अपने काम से काम रखें

Thursday, Feb 07, 2019 - 12:14 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री को राज्यपाल सत्यपाल मलिक का महबूबा पर दिया गया बयान रास नहीं आया और उन्होंने गवर्नर साहब को सुझाव दे डाला। उमर ने कह कि राज्यपाल साहब बेवजह से राजनीति में हस्तक्षेप न करें। उन्होंने यह भी कहा है, आपको जो काम दिया गयसा है आप उसे ही करें वरना लोग राजभवन को गंभीरता से नहीं लेंगे।
उमर ने इस संदर्भ में टवीट् किया है। उन्होंने लिखा है, गवर्नर साहब यह बयानबाजी बिना कारण के है और राजनीति में हस्तक्षेप है। ऐसा होता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब लोग राजभवन को गंभीरता से लेना बंद कर देंगे इसलिए मेहरबानी करके आप वो काम करें जो आपको दिया गया है।

गौरतलब है कि राज्यपाल ने महबूबा के सेना पर दिये गये बयान को लेकर कहा था कि सेना को महबूबा को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। वह उनके बयान से अपना मनोबल गिरने न दें। उनकी पार्टी टूट रही है और वह इसी तरह की बयानबाजी से ताकत में आईं थीं।
 

 

Monika Jamwal

Advertising