महबूबा के मंत्री के बयान पर उमर ने केन्द्र से मांगा जवाब, कश्मीर विवाद में चीन की भागीदारी साबित करो

Tuesday, Feb 20, 2018 - 03:01 PM (IST)

जम्मू: महबूबा मुफ्ती के काबिना मंत्री नईम अख्तर द्वारा चीन को लेकर दिये गये बयान पर पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला कुछ नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार से इसका जवाब मांगा है। नईम अख्तर ने बयान दिया है कि कश्मीर मुद्दे में चीन का भी हाथ है। अख्तर ने कहा, चीन ने जैश-ए-मोहम्मद को गोद ले रखा है और यह आतंकी संगठन कश्मीर में काम कर रहा है। उमर ने कहा कि महबूबा के नजदीकी मंत्री का यह बयान नजरन्दाज नहीं किया जा सकता है।


केन्द्र सरकार से इस पर जवाब की मांग करते हुए उमर ने कहा, महबूबा के सबसे करीब मंत्री और सरकार के प्रवक्ता नईम अख्तर ने एक अंग्रेजी दैनिक को दिये इंटरव्यू में कहा कि मुहम्मद मसूद अजहर के साथ चीन का रिश्ता बताया है। ऐसी बातें यूं ही नहीं कह दी जाती हैं। चीन और जैश के बीच रिश्ते को समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जवाब दिया जाना चाहिए।

Advertising