उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव करवाने का मोदी से किया आग्रह

Friday, Dec 21, 2018 - 11:34 AM (IST)

 श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य में चुनाव करवाने का आग्रह किया। अब्दुल्ला ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर संभाल रही आपकी सरकार फैसला करेगी कि विधानसभा चुनाव समय पर होंगे या नहीं।’  अब्दुल्ला मोदी की टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर शहरी निकाय और पंचायत चुनावों में मतदाताओं ने देश की मूल लोकतांत्रिक संस्थानों में अधिक विश्वास दिखाया है।

 अब्दुल्ला ने ट््िवटर पर लिखा, ‘श्रीमान, अपनी सरकार से राज्य में विधानसभा चुनाव करवाने के लिए भी कहें। जम्मू-कश्मीर में प्राधिकरण के कुछ पदों पर कब्जे सहित स्व हितों और देर से विधानसभा चुनाव कराने की साजिश की जा रही है। जम्मू-कश्मीर संभाल रही आपकी सरकार फैसला करेगी की विधानसभा चुनाव समय पर होंगे या नहीं।’ नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष ने ट््वीट में कहा, ‘राज्य में छह महीने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाये जाने का मतलब है कि यहां मई 2019 की समाप्ति से पहले चुनी हुई सरकार आ जायेगी, जनाब प्रधानमंत्री साहिब, हम निर्धारित समय पर चुनाव के लिए आपसे व्यक्तिगत वचनबद्धता की उम्मीद करते हैं।’
 

Monika Jamwal

Advertising