प्रशासन की शर्तों पर रिहा होना नहीं चाहते उमर और महबूबा, ठुकराया सरकार का प्रस्ताव

Tuesday, Aug 27, 2019 - 06:20 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर प्रशासन ने नैशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा को रिहाई की पेशकश की है पर दोनों नेताओं ने इसे ठुकरा दिया। नेताओं ने कहा कि वे शर्तों पर रिहा नहीं होना चहते हैं। दोनों की नजरबंदी बढ़ा दी गई है। ये नेता श्रीनगर में राजभवन के पास गेस्टहाउसों में बंद हैं। उमर और महबूबा को पांच अगस्त को हिरासत में लिया गया था। पहले दोनों को एक साथ रखा गया पर बाद में उनकी बहस  हो जाने के बाद उन्हें अलग-अलग कर दिया गया। मुफ्ती ने कहा था कि धारा 370 को हटाना राज्य के इतिहास में काला दिन है।
  

सूत्रों की मानें तो गवर्नर प्रशासन की तरफ से दोनों को कहा गया थ कि दोनों नेत बाहर आकर अगर प्रदर्शन नहीं करेंगे तो उन्हें रिहा किया जा सकता है। दोनों से कहा गया था कि वे धारा 370 को हटाये जाने के बाद की स्थिति पर कश्मीर में विरोध नहीं करेंगे और लोगों को जमा नहीं करेंगे पर दोनों नेताओं ने इसे मानने से इंकार कर दिया।
 

Monika Jamwal

Advertising