नजरबंद महबूबा और उमर कर रहे हैं यह काम..

Tuesday, Aug 20, 2019 - 07:38 PM (IST)

श्रीनगर : नैशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेत्री महबूबा मुफ्ती इन दिनों हिरासत  में हैं। धारा 370 हटने के बाद से यह दोनों नजरबंद हैं। उमर अब्दुल्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे पर आजकल वह अपना समय एक डायरी लिखने में बिता रहे हैं। वहीं उनकी प्रतिद्वंदी महबूबा मुफ्ती किताबें पढऩे और इबादत करने में अपना समय बिता रही है।


दोनों को 4 अगस्त को हिरासत में लिया गया था। पहले तो दोनों को हरि निवास पैलेसे में रखा गया था पर दोनों के झगड़े की खबर आने के बाद महबूबा को चश्माशाही के पास एक गेस्ट हाउस में रखा गया है। जानकारी के अनुसार उमर काफी हैल्थ कॉनिशयस हैं और वह नियमित तौर पर जिम करते हैं और फिर अपने फोन पर कुछ पुरानी वीडियो गेम्स खेलते हैं।


उमर इन दिनों अपनी एक अधूरी किताब को पूरा करने में लगे हुये हैं। वह अपने बचपन, राजनीति के सफर और वाजपेयी से अपने संबंधों के बारे में किताब लिख रहे हैं। उन्होंने मोहम्मद शेख अब्दुल्ला यानि कि अपने दादा पर लिखी किताब भी मंगवाई है। महबूबा दिन में डेढ़ घंटा सैर करती हैं और मजहबी व सियासी किताबें पढ़ रही हैं। 
 

Monika Jamwal

Advertising