उमर अब्दुल्ला ने पीएम को धन्यवाद दिया, गुरेज क्षेत्र के लिए मांगा उपहार

Thursday, Oct 19, 2017 - 04:15 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने नियंत्रण रेखा पर स्थित गुरेज सेक्टर में दीवाली मनाने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और त्यौहार के मौके पर इलाके के लोगों को उपहार में सड़क एवं मोबाइल सेवा संपर्क देने की अपील की।

मोदी नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम इलाके में तैनात जवानों के साथ दीवाली मनाने के लिए आज सुबह गुरेज सेक्टर पहुंचे। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे। उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘गुरेज में लोगों तथा जवानों के साथ दीवाली मनाने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया लोगों तथा जवानों को राजदान दर्रे पर सुरंग का उपहार दें।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जनाब सड़क एवं मोबाइल संपर्क इस दीवाली पर इलाके के लोगों को आपकी ओर से सबसे बड़ा उपहार होगा।’’ नेशनल कांफ्रेंस नेता ने कहा, ‘‘सर, आपको नजर आ गया होगा कि आप वहां से ट्वीट नहीं कर सकते। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां कोई डेटा नहीं है और ना के बराबर मोबाइल सेवा है। कृपया इसे लेकर मदद करें।’’  

Advertising