हर घर तिरंगा अभियान पर बोले उमर अब्दुल्ला , कहा- तिरंगा देश का ध्वज तो आपति नहीं होनी चाहिये

Friday, Jul 29, 2022 - 08:42 PM (IST)

श्रीनगर: नेशनल कान्फ्रेंस के उप प्रधान और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हर घर तिरंगा रैली का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का विरोध नहीं होना चाहिये क्योंकि तिरंगा हमारे देश का ध्वज है।


पत्रकारों से बात करते हुये उमर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि देश के ध्वज को हर घर में फहराने के इस अभियान का विरोध होना चाहिये।


उन्होंने कहा कि देश के ध्वज को हर घर में फहराने की इजाजत है तो इसका विरोध क्यों होना चाहिये। इसे करने के लिए किसी को विवश नहीं किया जा रहा है। कोई जबरदस्ती नहीं है कि तिरंगा को घर में फहराया जाए। 


उन्होंने कहा कि ऐसा भी रिपोर्ट आई है कि छात्रों से झंडे के लिए पैसे जमा करने को कहा जा रहा है तो ऐसा नहीं होना चाहिये।
उन्होंने कहा, किसी को भी तिरंगा जबरन घर में लहराने के लिए विवश नहीं किया जा रहा है और जहां तक बात हर घर तिरंगा की है तो वहां मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई आपति होनी चाहिये।
 

Monika Jamwal

Advertising