उमर अब्दुल्ला की भारत-पाक से अपील, संघर्षविराम का करें पालन

Monday, Mar 19, 2018 - 01:12 PM (IST)

श्रीनगर : पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी नैशनल कांफ्रैंस (नैकां) के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है कि दोनों देश नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) पर  संघर्षविराम को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सीमा पर टकराव के कारण निर्दोष जानें जा रही हैं। उमर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान द्वारा सीमा और नियंत्रण रेखा के पास क्षेत्रों को दिया गया सबसे अच्छा उपहार संघर्षविराम था लेकिन पिछले कुछ सालों से हम लगातार देख रहे हैं कि यह केवल कागजों तक सीमित रह गया है। इसे लागू नहीं किया जा रहा हैं। मैं नई दिल्ली और इस्लामाबाद दोनो से अनुरोध करता हूं कि विश्वास बहाली उपायों (सी.बी.एम.) के हिस्से के रुप में संघर्षविराम का पालन किया जाए। 


पाकिस्तानी की गोलीबारी में रविवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत का हवाला देते हुए उमर ने कहा कि निर्दोष जानों को खोया जा रहा है। यह कुछ ज्यादा हो गया। हम सीमा और नियंत्रण रेखा पर शांति चाहते हैं। नैकां के कार्यकारी अध्यक्ष ने यह बात दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिला के दमहाल हांजीपुरा इलाके में पार्टी सम्मेलन को संबोधित करने के बात पत्रकारों से कही। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर बरसते हुए उमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर खादी और ग्रामाद्योग बोर्ड (के.वी.आई.बी.) में भर्ती में भाई-भतीजावाद के आरोपों की जांच के बारे में उनकी घोषणा किए जाने के बाद क्या हुआ। मुख्यमंत्री ने तीन सप्ताह पहले राज्य के युवाओं को आश्वासन दिया था कि के.वी.आई.बी. में बैक-डोर नियुक्तियों में जांच की जाएगी लेकिन तीन सप्ताह बीतने के बाद भी हमें सचिवालय से आदेश की प्रतिलिपि प्राप्त नहीं हुई है। क्या उनके निर्दोशों को लागू नहीं किया जाएगा या उन्होंने युवाओं को बेवकूफ बना दिया है। 

Punjab Kesari

Advertising