इफ्तार पार्टी आयोजित करने पर उमर ने की अंकित के पिता की प्रशंसा

Tuesday, Jun 05, 2018 - 04:34 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मूू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिवंगत अंकित सक्सेना के पिता की ओर से दिल्ली में इफ्तार पार्टी आयोजित करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वह स्वयं से पूछते हैं कि समान स्थिति में वह इतनी दृढ़ता और भरोसे से ऐसा कर पाते क्या। अंकित (23) एक स्वतंत्र फोटोग्राफर थे। फरवरी में उनके माता-पिता के सामने एक महिला के रिश्तेदारों ने अंकित की हत्या कर दी थी क्योंकि वे अंतरधार्मिक संबंधों का विरोध कर रहे थे। इस घटना के पांच महीनों के बाद उनके पिता यशपाल ने शांति और सदभावना का संदेश फैलाने के लिए पश्चिम दिल्ली में अपने पड़ोसी मोहम्मद इजहार आलम की सहायता से रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था।

 

अब्दुला ने ट््वीट किया और कहा, मैं अपने आप से पूछता हूं यदि मैं समान स्थिति में होता तो क्या इतनी दृढ़ता और भरोसे से ऐसा कर पाता। नेशनल कांफ्रेंंस के कार्यकारी अध्यक्ष एक ट््वीट का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने लिखा था, अंकित सक्सेना के पिता महोदय, आपने हमें महसूस कराया है कि वास्तव मनुष्य क्या है।
 

Monika Jamwal

Advertising