नैशनल कान्फ्रेंस सत्ता में आती है तो पीएसए हटा देंगे : उमर अब्दुल्ला

Tuesday, Apr 30, 2019 - 06:03 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर की अनंतनाग सीट के लिए अभी चुनाव जारी है और ऐेसे में नैशनल कान्फ्रेंस ने कश्मीर के लोगों को एक और लालीपॉप थमा दिया। नैकां उप प्रधान उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वो जन सुरक्षा अधिनियम यानि कि पीएसए को हटा देंगे। शोपियां के सर्कट हाउस में एक राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुये उमर ने यह बात कही। शोपियां में 6 मई को मतदान होगा।


उमर ने कहा कि इस बार का चुनाव खास है। यह चुनाव कश्मीर के लोगों की सुरक्षा के लिए है और उनके अधिकारों की जंग है क्योंकि यह जम्मू कश्मीर की पहचान के लिये लड़ा जा रहा है। उमर ने कहा कि नैकां धारा 370 और अनुच्छेद 35ए के लड़ रही है।
 
 

Monika Jamwal

Advertising