मिशन कश्मीर पर पीएम मोदी, डल झील का उठाया लुत्फ(Video)

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लद्दाख, कश्मीर और जम्मू में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। वहीं इस दौरान पीएम ने श्रीनगर की डल झील का भी लुत्फ उठाया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह डल झील की सैर करते दिखाई दे रहे हैं। 


प्रधानमंत्री ने बोट की सवारी कर डल झील से मशहूर चारचिनार भी देखा। इससे पहले उन्होंने लद्दाख विश्वविद्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि युवा छात्र लद्दाख की आबादी के 40% हिस्सा हैं। इस क्षेत्र में विश्वविद्यालय की लंबे समय से मांग रही है। लद्दाख विश्वविद्यालय के शुभारंभ के साथ, यह मांग पूरी हो जाएगी।
PunjabKesari

मोदी ने लेह में एक पट्टिका का अनावरण कर कुशोक बकुला रिम्पोछे (केबीआर) हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया। नया टर्मिनल सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ निर्बाध यात्री आवाजाही की सुविधा भी प्रदान करेगा। शिलान्यास के बाद पीएम ने कहा कि अब पर्यटक अधिक समय तक लेह की अपनी यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News