ओलंपिक 2020: कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु का खेल मंत्री ने किया स्वागत, बोले- आप महान खिलाड़ी

Tuesday, Aug 03, 2021 - 09:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः टोक्यो ओलंपिक से कांस्य पदक लेकर लौटीं भारतीय शटलर पीवी सिंधु का केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वागत किया। अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री ने 135 करोड़ भारतीयों की ओर से पीवी सिंधु को बधाई दी।  उन्होंने कहा कि वे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और भारत के महान ओलंपिक खिलाड़ियों में से एक हैं।

केंद्रीय खेल मंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि इस बार का ओलंपिक दल सबसे बड़ा है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि खेल की सुविधाओं में हम अपनी तरफ से कोई कमी नहीं होने देंगे। इस अभिनंदन समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, खेल राज्य मंत्री नितिथ प्रमाणिक और पीवी सिंधु के कोच मौजूद रहे।

इससे पहले ओलंपिक में दो बार मेडल विजेता पीवी सिंधु का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। सिंधु के कोच भी उनके साथ थे। इस दौरान सिंधु ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। मैं बैडमिंटन एसोसिएशन सहित सभी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया और मेरा उत्साह बढ़ाया। यह बहुत खुशी का पल है।'

Yaspal

Advertising