Ola, Uber और Zomato में काम करने वाले ड्राइवरों और डिलीवरी मैन के लिए बड़ी खबर, मिलेगा सामाजिक सुरक्षा का लाभ

Monday, Dec 13, 2021 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्‍ली- ओला, उबर और जोमैटो में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, इन कंपनियों में सेवाएं देने वाले ड्राइवरों और डिलीवरी मैन भी अब सशक्‍त हो सकेंगे। बता दें कि  सुप्रीम कोर्ट  इस संबंध में एक याचिका दायर करके मांग की गई है कि जिसमें कामगार या श्रमिक रूप में पंजीकृत करके सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाने की बात कही गई है। 

वहीं,  इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करके केंद्र सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले का परीक्षण करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है।

 दरअसल इस याचिका में केंद्र सरकार को उबर, ओला कैब्स, स्विगी और जोमैटो से जुड़े गिग वर्करों और प्लेटफॉर्म वर्करों को सामाजिक सुरक्षा लाभ देने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग की गई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई अब अगले साल जनवरी 2022 में होगी।
 

Anu Malhotra

Advertising