ओला एस1 एक्स की कीमत  में कटौती, कंपनी ने इतने कम किए दाम

Monday, Apr 15, 2024 - 05:49 PM (IST)

ऑटो डेस्क: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक स्‍कूटर निर्माता Ola Electric ने ओला एस1 एक्स की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी ने S1x रेंज के स्‍कूटर्स की कीमत में 4 से 10 हजार रुपये तक कम किए हैं। ओला ने नई कीमतों की जानकारी दे दी है।

Ola Electric के स्‍कूटर S1x की कीमतों को कम करने के बाद अब इसे 70 हजार रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह प्राइज़ 2 kWh वेरिएंट के लिए को खरीदा जा सकता है। इसके 3 kWh वेरिएंट की कीमत 85,000 रुपये और 4 kWh वेरिएंट की कीमत 99,000 हजार रुपये तय की गई है। इसका 3 kWh वेरिएंट को 89999 रुपये की कीमत पर ऑफर किया जा रहा था। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कटौती की जानकारी 15 अप्रैल को एक कार्यक्रम के दौरान दी गई है।

कंपनी ने जानकारी दी है कि उनके सभी स्‍कूटर्स को ऑनलाइन मोड के साथ ही नजदीकी शोरूम पर जाकर भी बुक करवाया जा सकता है।

Radhika

Advertising