भारत में लॉन्च हुआ Ola S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.10 लाख रुपये

Monday, Feb 05, 2024 - 10:48 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Ola S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। यह S1 X 3 kWh वेरिएंट से लगभग 20,000 रुपये अधिक महंगा है। जबकि एंट्री लेवल Ola S1 X 2 kWh ट्रिम की कीमत 79,999 रुपये एक्स शोरूम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है।


पावरट्रेन 


S1 X 4kWh वेरिएंट में 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 8bhp की पावर जेनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 3.3 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। इसमें तीन राइडिंग मोड-  ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं।


सुविधाएं


इसमें 3kWh वेरिएंट के समान स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबॉर्ड दिया गया है। साथ ही इसमें सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट टाइप सीट और LED टेललैंप मिलती हैं। इसके अलावा निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग और स्टील व्हील्स भी उपलब्ध हैं। इसमें 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है।

Parminder Kaur

Advertising