ओला कैब चालक ने महिला को बंधक बनाकर की छेड़छाड़

Wednesday, Dec 06, 2017 - 07:45 PM (IST)

बेंगलूरू: कैब कंपनी ओला के एक चालक ने एक महिला से उसके आवास के रास्ते में कथित रूप से छेड़छाड़ की। ओला ने एक बयान में कहा कि ऐसी घटनाओं के प्रति उसकी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और शिकायत मिलने के बाद चालक को निलंबित कर दिया गया है। ओला ने कहा कि उपभोक्ता से प्राधिकारियों से औपचारिक शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है। बयान में कहा गया कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और हम चालक के खिलाफ जांच में पूरा सहयोग देते रहेंगे।

महिला ने ओला कैब सुरक्षा टीम को दी अपनी शिकायत में कहा कि चालक राजशेखर रेड्डी ने रविवार की रात इंदिरानगर से उसके सफर के दौरान बाहरी रिंग रोड पर उससे दुव्र्यवहार किया और कार के दरवाजे बंद कर उसे कुछ देर तक ‘‘बंधक’’ बनाये रखा। महिला ने बताया कि उसने अपने आपको बचाने के लिए जोर-जोर से दरवाजा मारा जिसके बाद चालक ने छेड़छाड़ बंद कर दी और उसे बीटीएम क्षेत्र स्थित उसके घर पहुंचाया। शिकायतकर्ता के अनुसार चालक ने उसे चेतावनी दी कि मामले के बारे में यदि पुलिस या ओला कैब प्रबंधन से शिकायत की गई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। महिला ने कहा कि उसने केवल ओला कैब सुरक्षा टीम से शिकायत की और पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी।  

Advertising