ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को किया अपडेट, जानें किन राज्यों में हुआ सस्ता और महंगा

Thursday, Feb 08, 2024 - 01:30 PM (IST)

बिज़नेस डेस्क. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 8 फरवरी को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें अपडेट कर दी हैं। कई जगहों पर पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर रहे हैं। वहीं कई राज्यों में यह सस्ता हो गया है और कई राज्यों में इसकी कीमतें बढ़ गई हैं। 

पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

कहां महंगा और सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

आज महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे की कटौती की गई है, जिसके बाद यहां पेट्रोल 106.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल का भाव 20 पैसे घटकर 93.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा झारखंड, पंजाब, राजस्थान, तामिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल और डीजल कीमतों में कमी आई है। वहीं गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में पेट्रोल और डीजल कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। 

SMS के द्वारा पता करें पेट्रोल-डीजल की कीमत

अगर आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम जानना चाहते हैं तो सिर्फ आपको एक SMS करना होगा। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। इसके अलावा अगर BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम जान सकते हैं। वहीं अगर HPCL के कस्टमर हैं तो आप HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं।

Parminder Kaur

Advertising