सोपोर में लश्कर के दो ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार , बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

Saturday, Jul 21, 2018 - 09:42 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर में बारामुला जिला के सोपोर कस्बे में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तोयबा आतंकी संगठन के दो ओवर ग्राउंड वर्करों (ओ.जी.डब्लु) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार का जखीरा बरामद किया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए सोपोर के डांगरपुरा इलाके में लश्कर के दो ओ.जी.डब्लु गिरफ्तार कर लिए। दोनो सोपोर के ब्रथकलान इलाके के रहने वाले हैं जिनकी पहचान तंवीर अहमद मीर पुत्र अब्दुल कयूम मीर और तंवीर अहमद नजार पुत्र गुलाम हसन नजार के रुप में हुई हैं। उनके कब्जे से एक UBGL, ए.के-47 के 15 राउंड, एक मैगजीन और दो मेट्रिक्स शीट बरामद किया गया। 


प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस स्टेशन सोपोर में 13 यू.एल.ए. अधिनियम, 7/25 हथियार अधियिम के तहत एफ.आई.एआर. नंबर 203/2018 दर्ज करके आगे की जांच शुरु कर दी गई है।  बता दें कि इससे पहले 17 जुलाई को सोपोर कस्बे में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन सक्रिय आतंकियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हथियार व गोलाबारुद बरामद किया था। पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों द्वारा लगाए गए दो अलग-अलग नाका के दौरान जैश के तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया

Monika Jamwal

Advertising