दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत दर्ज नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

Thursday, Apr 18, 2019 - 06:08 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत दर्ज करने से कथित तौर पर मना करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

मीडिया की एक खबर का उल्लेख करते हुए एनसीडब्ल्यू सदस्य सोसो शाजिया ने कहा कि आयोग ने मामले में पुलिस की कोताही और कानून में जीरो एफआईआर के प्रावधान होने के बावजूद पुलिस द्वारा बरती गयी लापरवाही का गंभीर संज्ञान निया है।

खबर में कहा गया था कि थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने के संबंध में अधिकार क्षेत्र को लेकर पीड़िता के साथ बहस की। शाजिया ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। आयोग ने मामले में जल्द एक रिपोर्ट भी भेजने को कहा है।

 

Yaspal

Advertising