केजरीवाल सरकार के 21 विधायकों को EC का नोटिस

Monday, Jun 27, 2016 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को संसदीय सचिव मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। आयोग ने कहा है कि इस मामले में सुनवाई 14 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। पहले भी चुनाव आयोग ने विधायकों को इस बारे में नोटिस भेजा था।

नोटिस में कहा गया है कि सुनवाई के दौरान विधायक खुद पेश हों। ऐसा नहीं होने की सूरत में अपने वकील को भेजें। आयोग ने इस मामले में एक नोटिस याचिका दाखिल करने वाले प्रशांत पटेल को भी भेजा है, जिनकी याचिका के बाद केजरीवाल के 21 विधायकों पर सदस्यता जाने की तलवार लटकी पड़ी है। बताया जा रहा है कि आयोग ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि को भी सुनवाई में बुलाया है। इसमें कहा गया है कि सुनवाई के दौरान ये दोनों पार्टी या इंटरवेनर की हैसियत निभा सकते हैं। 

Advertising