ऑफ द रिकार्ड: राजनीति में आने के इच्छुक हैं लोहानी

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 04:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: रेलवे के पूर्व चेयरमैन अश्विनी लोहानी भी राजनीति में आने के इच्छुक बताए जा रहे हैं। इसके लिए लोहानी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भोपाल से टिकट हासिल करने के लिए जबरदस्त लॉबिंग कर रहे हैं। भारतीय रेलवे सेवा के 1980 बैच के अधिकारी लोहानी अपनी राजनीतिक इच्छाओं को छुपाने की कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन उनसे ऐसा हो नहीं पा रहा है। 
PunjabKesari
वह भाजपा के फेवरिट तब बने थे जब मध्य प्रदेश के पूर्व सी.एम. शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मध्य प्रदेश में उन्हें पहले पर्यटन व उसके बाद आई.टी.डी.सी. का चीफ बनाया। उसके बाद मोदी सरकार ने उन्हें एयर इंडिया का चीफ व फिर रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बनाया। अपनी रिटायरमैंट के बहुत जल्द बाद जब वह अधिकारियों के एक इकट्ठे को संबोधित कर रहे थे तब किसी ने उनसे पूछ लिया कि क्या वह भोपाल से चुनाव लडऩे जा रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि यह कहना अभी जल्दी है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि लोहानी एन.एस.ए. चीफ अजीत डोभाल व संघ के काफी करीबी हैं इसलिए इस बात की संभावना है कि वे उन्हें चुनाव में उतार सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News