ऑफ द रिकॉर्ड: घर के इंतजार में 265 सांसद

Wednesday, Jun 26, 2019 - 05:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: 265 नए चुने सांसद अभी रिहायश के इंतजार में हैं। लोकसभा की एस्टेट व हाऊस कमेटी ने पहले ही उन नेताओं को चिन्हित कर लिया है जो या तो चुनाव हार गए या लड़े ही नहीं। उन्हें जल्द ही बिना देरी के आवास खाली करने को कहा गया है। दिल्ली के लुटियंस में करीब 4 दर्जन ऐसे सांसद हैं जो दशकों से बंगलों पर कब्जा जमा कर बैठे हैं क्योंकि वे एक के बाद एक चुनाव जीतते रहे लेकिन 17वीं लोकसभा में करीब 265 नए सदस्य चुनकर आए हैं वहीं बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेताओं की भी हिस्सेदारी है। 

दूसरी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ इस बार सबसे ज्यादा झटका कांग्रेस को लगा है क्योंकि इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शाऊटिंग ब्रिगेड के ज्यादातर नेता चुनाव हार गए हैं और अब उन्हें अपने बंगले खाली करने पड़ेंगे। मौजूदा वक्त भूपेंद्र हुड्डा जो कई दशकों तक पंडित पंत मार्ग स्थित अपने बंगले में रह रहे थे, के लिए सबसे कठिन है। इस चुनाव में उनके पुत्र दीपेन्द्र हुड्डा भी चुनाव हार गए हैं, ऐसे में उन्हें भी अपना बंगला खाली करना पड़ेगा। भाजपा के चौधरी बीरेन्द्र सिंह को भी अपना मंत्री वाला आवास छोडऩा पड़ेगा।

इसी तरह से कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी सफदरजंग रोड पर स्थित अपने बंगले जिसमें वह करीब 4 दशक तक डेरा जमाए बैठे थे, को भी 15 दिनों के अंदर खाली करना होगा। उनके पिता ने इस पर करीब 20 साल तक कब्जा जमाए रखा। जानकारी के अनुसार 17वीं लोकसभा में भाजपा के 133 सांसद नए चुन कर आए हैं जबकि कांग्रेस के कुल 52 में से 30 सांसद नए हैं। इसके बाद वाई.एस.आर. कांग्रेस का नंबर आता है जिसके 18 सांसद नए हैं। डी.एम.के. के 17, शिवसेना के 4 व सी.पी.एम. के 3 सांसद नए हैं। कुल मिलाकर 265 सांसद नए चुनकर आए हैं। 

Pardeep

Advertising