मन्दिरों के शहर जम्मू में पहली बार शुरू हुई ओपन बस सर्विस

Saturday, Jun 29, 2019 - 01:19 PM (IST)

 जम्मू : जम्मू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने एक अनुठी पहल करते हुये ओपन स्पेस बस सर्विस शुरू की है। यह बस जम्मू आने वाले पर्यटकों को शहर की सैर करवाएगी। 27 सीटों की इस बस में सवारियों को एक पैकेज टूर के तहत जम्मू के दर्शन होंगे जिसमें जम्मू के खूबसूरत स्थानों से उन्हें रूबरू करवाया जाएगा।


जम्मू पर्यटन ने यह प्रयास पर्यटन विभाग के साथ मिलकर शुरू किया है। बस बिक्रम चौक के कला केन्द्र से शुरू होगी और पैकेज टूर के तहत अखनूर, सुचेतगढ़, दोमेल, मानसर , तवी गोल्फ कोर्स आदि जाएगी। वहीं अमबा रां, चिनाब दरिया, जियोपोता घाट, गुरूद्वारा साहिब, पीरखो मन्दिर, कामेशवर मन्दिर, चीची माता मन्दिर आदि स्थानों की सैर पर्यटकों को करवाएगी। यात्रियों को दोपहर का खाना, चाय आदि भी दी जाएगी जोकि पेड सर्विस पर होगी। जम्मू के डिव कॉम संजीव वर्मा ने अमर महल से बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। 
 

Monika Jamwal

Advertising