ओडिशा ट्रेन हादसा: कई देशों के दूतों ने संवेदना व्यक्त की, भारत के साथ एकजुटता दिखाई

Saturday, Jun 03, 2023 - 09:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कई देशों के राजनयिकों और दूतावासों ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे में यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया और भारत के प्रति एकजुटता दिखाई। देश के भीषणतम रेल हादसों में से एक इस हादसे में कम से कम 288 यात्रियों की मौत हुई और 803 अन्य घायल हुए हैं। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारत में अमेरिकी मिशन की ओर से, मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने बालासोर में हुए दुखद ट्रेन हादसे में अपनी जान गंवा दी।'' उन्होंने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में हम भारत और ओडिशा के लोगों के साथ खड़े हैं।''

भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। भारत में जापानी दूत हिरोशी सुजुकी ने कहा कि ओडिशा में रेल दुर्घटना में लोगों की मौत से उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुझे उम्मीद है कि बचाव कार्य से लापता लोगों को जल्द से जल्द बचाया जा सकेगा।''

सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।'' वहीं, चीनी दूतावास ने एक ट्वीट में, कहा, ‘‘पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'' भारत में इजराइली दूत नौर गिलोन ने कहा, ‘‘ओडिशा में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं।''

 

rajesh kumar

Advertising