ओडिशा में बंदर ने नवजात शिशु को उठाकर नाले में फेंका, हुई मौत

Sunday, Apr 01, 2018 - 06:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ओड़िशा में बंदर द्वारा नवजात शिशु को उठाने का मामला सामने आया है। गांव तालाबास्ता में एक 17 दिन के नवजात शिशु को बंदर उठा ले गया। वन विभाग की टीम को सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस की मदद से 30 सदस्यों की टीम बनाकर बच्चे की तलाश शुरू की गई। लेकिन नवजात बच्चा पास के ही एक नाले में मृत पाया गया।

दरअसल, पिता रामकृष्ण नायक ने बच्चे को घर मच्छरदानी के अंदर सुलाया था। तभी एक बंदर कमरे में घुसा और उसे बच्चे को उठा ले गया। इस दौरान बच्चे की मां ने भी बंदर को देखा लेकिन वह कुछ नहीं कर सकी। माता-पिता ने थाने में शिकायत की और पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बच्चे की तलाशी शुरू कर दी।

माता पिता को पहुंचा गहरा सदमा
पुलिस जांच में पता चला है कि बंदर ने बच्चे को उठाने के बाद नाले में फेंक दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल में भेज दिया है। वहीं बच्चे की मौत की खबरे सुनने के बाद माता-पिता को गहरा सदमा पहुंचा है। पिता रामकृष्ण नायक बच्चे की सलामती के लिए बीते दो दिनों से मंदिर में प्रार्थना कर रहे थे।

Yaspal Singh

Advertising