ओडिशा में कटा अब तक का सबसे बड़ा चालान, एक लाख से कुछ ही कम रह गया जुर्माना

Monday, Sep 09, 2019 - 05:27 AM (IST)

नेशनल डेस्कः ओडिशा के संबलपुर जिले के रहने वाले ट्रक ड्राइवर का संशोधित मोटर वाहन एक्ट के तहत अब तक का सबसे बड़ा चालान काटा गया है। ड्राइवर को 86,500 रुपए का जुर्माना भरने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि उसने बीते हफ्ते कई सारे यातायात नियमों का उल्लंघन किया है। अशोक जाधव नामक ड्राइवर का तीन सितंबर को चालान काटा गया था, लेकिन इस चालान की तस्वीर शनिवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

संबलपुर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ललित मोहन बेहरा का कहना है कि जाधव को क अनधिकृत व्यक्ति को ड्राइविंग करने की अनुमति देने (5000 रुपए), बिना लाइसेंस के ड्राइविंग (5000 रुपए), 18 टन की अधिकता के साथ ओवरलोडिंग (56000 रुपए), गलत तरह से सामान रखने (20000 रुपए) और सामान्य अपराध (500 रुपए) करने पर दंडित किया गया है।

हालांकि कुल जुर्माना 86,500 रुपए का लगा है, लेकिन ड्राइवर ने अधिकारियों से पांच घंटे से भी अधिक समय तक बातचीत करने के बाद 70,000 रुपए का भुगतान किया है। ये ट्रक नागालैंड स्थित कंपनी बीएलए इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का है, जिसमें जेसीबी मशीन भी थी। ये ट्रक अंगुल जिसे से छत्तीसगढ़ के तालचेर टाउन जा रहा था। उसी दौरान सबंलपुर में अधिकारियों ने इसे पकड़ लिया।

ओडिशा भी उन राज्यों में शामिल है, जिन्होंने एक सितंबर से संशोधित मोटर वाहन अधिनियम को लागू किया है। इसके लागू होने के बाद से पहले चार दिनों में 88 लाख रुपये से अधिक का संग्रह करके देश में सबसे अधिक जुर्माना यहां लगाया गया है। पहले चार दिनों में, राज्य के परिवहन विभाग ने जुर्माने के रूप में 88 लाख रुपये की भारी राशि लगाई है, जो देश में सबसे अधिक है।

 

Yaspal

Advertising